-
MX Player की वेब सीरिज मस्तराम (Mastram) इन दिनों चर्चा में है। रिलीज के बाद से ही मस्तराम टॉप ट्रेंडिंग में शामिल है। फिल्म में रानी नाम का बोल्ड किरदार निभाया है भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने। रानी को इस किरदार में काफी पसंद किया जा रहा है। (All Photos: Rani Chatterjee Instagram & Youtube)
-
मस्तराम में रानी ने काफी बोल्ड सीन दिए हैं। सीरीज के लीड एक्टर अंशुमन झा के साथ उनके अंतरंग सीन भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं।
-
रानी मस्तराम की सफलता से काफी खुश हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि इस वेब सीरीज के बाद उनके पास इसी तरह के कई ऑफर्स आ रहे हैं।
-
कड़कड़ाती ठंड में मस्तराम की शूटिंग को लेकर रानी ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें श्रीदेवी का नाम लेकर -5 डिग्री तापमान में शूट के लिए मोटिवेट किया जाता था। रानी ने बताया कि डायरेक्टर कहते थे कि चांदनी के लिए बर्फीली पहाड़ियों पर श्रीदेवी ने सिर्फ साड़ी में शूट किया था। रानी ने बताया कि श्रीदेवी हमेशा से उनकी आदर्श रही हैं इसीलिए मुझे उनके नाम से सही में मोटिवेशन भी मिलता था।
-
रानी रियल लाइफ में भी काफी बोल्ड हैं। अपनी बोल्डनेस के कारण ही उन्हें भोजपुरी फिल्मों की लेडी दबंग भी कहा जाता है।
-
रानी चटर्जी ने भोजपुरी की 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने भोजपुरी के लगभग सभी सुपरस्टार्स के साथ काम किया है।
-
रानी चटर्जी को साउथ की फिल्मों से भी ऑफर मिल रहे हैं। हालांकि अभी तक किसी साउथ की फिल्म के लिए रानी ने हां नहीं कहा है।
-
रानी बॉलीवुड में भी काम करने को बेताब हैं। वह सुपस्टार सलमान खान के साथ बॉलीवुड डेब्यू की इच्छा जता चुकी हैं। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/10-years-ago-pictures-of-bhojpuri-actress-rani-chatterjee-will-surprise-you/1390707/">मासूम चेहरा और कन्फ्यूज्ड आंखें, 10 साल पहले ऐसी दिखती थीं भोजपुरी सिनेमा की ‘रानी’</a>
